- ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके का किया मुआयना
महोबा। पुलिस की सख्ती को चोर चुनौती दे रहे है और एक रात में चोरों ने घरों को अपना निशाना बनाते हुए यहां से नकदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। कई घर के लोग बाहर ईट भट्टे पर काम करने गए है। पीड़ितों की सूचना पर यूपी 112 टीम ने मौके का मुआयना कर जांच पड़ताल की। चोरियों से लोगों में दहशत व्याप्त है। कोतवाली चरखारी क्षेत्र के ग्राम बगरौन निवासी इंद्रजीत सेन पुत्र बनमाली के घर पर चोरों ने धावा बोला। इंद्रजीत खेत में फसल की रखवाली करने गया था तो पत्नी रिश्तेदारी में गई थी। उसके मुताबिक चोर 21 हजार की नकदी, सोने चांदी के जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख का सामान ले गए। वहीं उत्तम सिंह के मकान से चोर भैंस को बांधने वाली लोहे की सांकर काटकर ले गए। इंद्रजीत के भाई दशरथ सेन की कुंडी चोरों ने काटी लेकिन वह स्वजनों के जागने पर चोरी करने में असफल रहे। ग्यासी प्रजापति व घंसू प्रजापति के घर से भी चोर नकदी व अन्य सामान ले गए। ग्सासी ईट भट्टे में काम करने गया है। वहीं हरप्रसाद के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। उनके पुत्र पत्नियों सहित इटावा ईट भट्टे में काम करने गए है। हरप्रसाद ने बताया कि चोर बहुओं के जेवरात और अन्य सामान ले गए। उनके आने पर ही कितना सामान गायब हुआ यह पता लग सकेगा। उधर सुबह जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी यूपी 112 में दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।
» धूम-धाम से मनाई गयी परशुराम जी की जयंति
» थाना कबरई पुलिस ने अवैध रायफल व जिन्दा कारतूस सहित आरोपित को पकड़ा
» परशुराम जयंति कार्यक्रम का हुआ आयोजन
» उप मुख्यमंत्री की चौखट पहुंच समाजसेवी ने उठाई जिला अस्पताल की दुरस्ती की मांग
» महोबा -मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का सर्वे शूरू
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ