महोबा,। चरखारी कस्बा कोतवाली से करीब बीस कदम दूर दिन दहाड़े टप्पेबाज ज्वैलर्स से फुटकर मांगने के बहाने तीस ग्राम के करीब सोने के जेवर ले उड़े। टप्पेबाजों के जाने के बाद ज्वैलर्स को पता चला कि वह टप्पेबाजी का शिकार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसी टीवी कैमरे फुटेज में दो टप्पेबाज नजर आ रहे हैं। कस्बा में शनिवार दोपहर करीब बारह बजे की घटना है। नीलेश ज्वैलर्स के मालिक लल्लू सोनी ने बताया कि वह दोपहर के समय दुकान पर कागजात मिला रहे थे। दुकान पर और कोई ग्राहक भी नहीं थे, तभी दो युवक आए और बिछिया खरीदी और भुगतान कर दिया। इसके बाद दोनों दुकान के बाहर निकल गए लेकिन फिर लौट कर आ गए। पांच सौ रुपये देते हुए उसके फुटकर देने को कहा।दुकानदार ने बताया जैसे ही उसने गोलक खोली तो उक्त लोगों ने सोने की बेंदी और बाली वाली डिब्बी उठा कर रख ली। इस दौरान उस पर उन लोगों ने न जाने क्या किया कि वह देखते हुए भी कुछ नहीं कर सका। उन लोगों के जाने के बाद उसे चेतना आई तो वह चिल्लाया लेकिन तब तक दोनों आरोपित भाग चुके थे।दुकानदार ने करीब एक लाख से अधिक के जेवर जाने की बात कही है। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी उमापति मिश्र ने सीसी टीवी कैमरे की फुटेज चेक की, उसमें दो आरोपित दिख रहे हैं।
» महोबा -मेरा गाँव मेरी धरोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सांस्कृतिक धरोहरों का किया जाएगा सर्वे
» डीएम को पत्र लिख उठाई जल भराव समस्या का निदान करने की मांग
» अज्ञात कारणो के चलते युवक ने लगाई फांसी, मौत
» खेत के पास अज्ञात वृद्ध का मिला शव, फैली सनसनी
» मासूम का गला दबाकर फंदे पर लटकी मां, दोनो की मौत
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ