मैनपुरी , । मैनपुरी के बेवर में युवती की हत्या कर खुद की कनपटी पर गोली दागने वाले युवक की इलाज के दौरान सैफई में मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मरने वाले युवक के खिलाफ हत्या और तमंचा बरामद होने का मामला दर्ज किया है। जांच के लिए सर्विलांस टीम का सहारा लिया गया है। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की पुष्टि हुई है।कस्बा बेवर के मुहल्ला काजीटोला निवासी सोनी शाक्य की किशनी के गांव बैरागपुर निवासी अंकित शाक्य के बीच दोस्ती थी। बुधवार दिन में करीब तीन बजे बेवर क्षेत्र में गग्गरपुर फ्लाईओवर से कुछ दूर रास्ते किनारे अंकित शाक्य ने सोनी की दो गोलियां मारकर हत्या करने के बाद खुद कनपटी में गोली दाग ली थी। सैफई में इलाज के दौरान अंकित की माैत हो गई।सोनी के पिता सुशील कुमार ने सोनी की मौत की तहरीर पुलिस को दी थी। जिसे पुलिस ने हत्या की धारा में परिवर्तित कर दिया है। इसके साथ ही अंकित शाक्य के पास से तमंचा बरामद होने की एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। अंकित ने सोनी की हत्या करने के बाद खुदकुशी क्यों की, इस बात का पता लगाया जा रहा है।एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि अब तक की जांच से स्पष्ट हो गया है कि अंकित ने सोनी की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारी थी।
» निर्वस्त्र कर युवक को पीटा, लूट ले गए 50 हजार
» पत्नी को लेने ससुराल आए युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या
» एसओसी अधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल
» मैनपुरी पुलिस ने चोरी की घटनाएं करने वाले बदमाश पकड़े
» सनसनीखेज हत्या का खुलासा, सात दिन बाद मिली थी लाश
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ