मथुरा, । मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित शिवनगर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक महिला की शुक्रवार भोर उसके ही प्रेमी ने कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मृतका ने अपने पति से करीब डेढ़ साल पहले रिश्ता खत्म कर लिया था।दो बच्चों के साथ यहां किराए के मकान में मुस्लिम प्रेमी के साथ रहती थी। मृतका की मां ने आरोपित के खिलाफ थाना गोविंद नगर में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।थाना गोविंद नगर क्षेत्र की घीया मंडी निवासी प्रहलाद सिंह ने अपनी बेटी डॉली और गीता की शादी आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र के खटीकपाड़ा मुहल्ला निवासी शंकर और देवीराम के साथ करीब 11 साल पहले की थी। करीब तीन साल पहले डॉली के संबंध थाना छाता क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी पप्पू खान से हो गए। डाॅली ने करीब डेढ़ साल पहले पति शंकर से रिश्ता तोड़ लिया।वह यहां शिवनगर कालोनी में किराए के मकान में पप्पू खान के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। अपनी नौ वर्षीय बेटी और छह वर्षीय बेटे को डॉली अपने पास रखती थी। पड़ोस में ही डॉली की बहन गीता और बहनोई देवीराम भी रहते हैं। बहनोई देवीराम ने बताया कि गुरुवार को पप्पू खान और डाॅली के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।आधी रात को डॉली और पप्पू खान को देवीराम ने समझाने की कोशिश की। इसके बाद देवीराम अपने घर चले गए। भोर में पप्पू खान ने सोती हुई डॉली (32) के गले पर कुल्हाड़ी से जोरदार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और भाग गया। सुबह जब डाॅली के बेटी और बेटे की नींद खुली, तब उन्होंने अपनी मां को बिस्तर पर खून से लथपथ देखा तो उनकी चीख निकल गई। पड़ोस में रह रही डाॅली की बहन और बहनोई भी आ गए।एसपी सिटी एमपी सिंह और सीओ सिटी अभिषेक तिवारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने बताया, महिला ने अपने पहले पति काे छोड़ दिया था और प्रेमी के पप्पू खान के साथ उसकी पत्नी बनकर रहती थी। पप्पू खान ड्राइविंग करता है। वह फरार है।उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना गोविंद नगर, एसओजी, सर्विलांस टीम को लगाया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर संजय कुमार पांडेय ने बताया, मृतका की मां मीरा देवी ने पप्पू खान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।
» तत्कालीन सीएमओ और सेवानिवृत अधिकारी के दबाव में नहीं करा रहे जांच , सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा
» युवक ने दुष्कर्म के बाद किशोरी को छत से फेंका
» इनोवा कार ने रौंदी बाइक, मौत
» ऑटो रिक्शा संचालकों के उत्पीड़न के विरोध में की गई बैठक
» नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के साथ होगा पेंशनरों द्वारा स्थापित हॉस्पिटल का उद्घाटन
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ