पत्तों को आर्ट मीडियम के रूप में इस्तेमाल कर, उससे आकर्षक कलाकृति बना सभी के मध्य आकर्षण का केन्द्र बनना, अपने आप में एक विशेष योग्यता है। अपने इसी कौशल का परिचय ग्राम नारायणपुर में अभय शिक्षा केन्द्र के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र एवं छात्राओं ने आर्ट ऑफ लीफ, स्पर्धा के दौरान अपने शिक्षकों को दी। छात्रों द्वारा पेड़ों के पत्तों से निर्मात कलाकृति सब के लिए आकर्षक का केन्द्र बनी।
कार्यक्रम संयोजक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि अभय शिक्षा केन्द्र का संचालन अक्षय पात्र फाउण्डेशन द्वारा चयनित शासकीय विद्यालयों में वर्ष 2018 से किया जा रहा है। इस संध्या कालीन शिक्षा प्रकल्प में 15 गाँवों के 1049 छात्र एवं छात्राओं को 18 ज्ञान दीदीयों के माध्यम से हिन्दी, अंग्रेजी, गणित सहित अन्य विषयों का ज्ञान निरंतर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम नारायणपुर में सोमवार को “आर्ट ऑफ लीफ“ स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 57 विद्यार्थियों ने पेड़ों के पत्तों से निर्मित बड़े ही आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण किया।
इस अवसर पर स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ