अखिल भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का आगामी 25 मई को मथुरा में आगमन होगा। वह उत्तर भारतीयों के सम्मान एवं स्वाभिमान की खातिर राज ठाकरे जनाक्रोश सभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर जीएलए यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकिशोर वार्ष्णेय के कार्यालय पर सभा को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित की गई। इसमें तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। कुश्ती संघ के जिला महासचिव जनार्दन पहलवान ने कहा कि सांसद की सभा जनपद में मिशाल कायम करेगी। कुश्ती संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजवैद्य हरिओम चतुर्वेदी ने कहा है कि सांसद ब्रजभूषण शरण जी का वृंदावन पवनहंस हेलीपैड पर ही भव्य सम्मान किया जाएगा। इसके बाद भारी संख्या में कार्यकर्ता सभा में शिरकत करेंगे। बैठक में कमलकिशोर वार्ष्णेय, महेंद्र सिंह राजपूत, राजकुमार शर्मा, आर्य अशोक शर्मा, बृजमोहन सिंह, देवेंद्र पहलवान, जनार्दन पहलवान, भगवान सिंह, वेदप्रकाश पांडे, हेमा अग्रवाल, सोनू पहलवान आदि उपस्थित रहे।
» अभय के छात्रों ने “आर्ट ऑफ लीफ“ द्वारा बनायी आकर्षक कलाकृति
» सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा लेवल दो के अधिकारियों पर मेहरबान
» प्रेमिका को नींद में ही कुल्हाड़ी से हमलाकर मार डाला
» तत्कालीन सीएमओ और सेवानिवृत अधिकारी के दबाव में नहीं करा रहे जांच , सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा
» युवक ने दुष्कर्म के बाद किशोरी को छत से फेंका
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ