घर के समीप ही दर्शन करने गई युवती अचानक ट्रेन से मथुरा जंक्शन आ उतरी। इसके बाद पैदल-पैदल थाना गोविंदनगर के निकट इधर-उधर घूमती रही। शक होने पर महिला पुलिस ने थाने ले जाकर पूछताछ की। तो 29 वर्षीय युवती कल्पना शुक्ल पुत्री इंद्रेश कुमार शुक्ल थाना कोहना जिला कानपुर नगर ने बताया कि वह गत 16 मई को घर के निकट एक मंदिर पर पूजा अर्चना करने आई थी। इसी बीच कोई व्यक्ति उनको नशीला पदार्थ सुंघाकर ट्रेन से मथुरा तक ले आया। होश आने पर वह चकबक रह गई। और घूमती हुई थाना गोविंदनगर के निकट चली गई। वहां से महिला सिपाही थाने ले गई और पूछताछ करने के बाद राल छटीकरा मार्ग स्थित राधिका अपना घर पर ले जाया गया। राधिका अपना घर में उसको सचिव कीर्ति शर्मा ने परिवार की तरह रखा। गुरुवार को राधिका अपना घर पर परिजन आए और अध्यक्ष मुकेश शर्मा से परिजनों ने अपनी सुपुर्दगी में लिया। राधिका अपना घर की सचिव कीर्ति शर्मा, अध्यक्ष मुकेश शर्मा का तहेदिल से आभार जताया।
» कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं सीएचसी प्रभारी राल
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
» अलीगढ़ में सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ