जहां एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार पारदर्शिता लाने के लिए अधिकारी कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने पर उतारू है वहीं कुछ अधिकारी कर्मचारी योगी सरकार को पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल का है जहां पर 23 अप्रैल को सीएमओ डॉक्टर अजय कुमार वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे उन्होंने कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर देखा जिसमें जो कर्मचारी लगातार आ रहे हैं उनके कॉलम में लाल पेन चलाया और कुछ आरबीएसके डॉक्टर ज्योति रावल,डॉक्टर पूनम चौहान, स्टाफ नर्स मीनाक्षी बघेल और ऑप्टोमेटिस्ट गोविंद शर्मा की उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज नही थी। जब मामले की जानकारी के बारे में सीएमओ डॉक्टर अजय कुमार वर्मा से की गई कार्यवाही उन्होंने बताया कि सीएचसी राल के प्रभारी डॉक्टर विमल उपाध्याय से इस विषय पर बात की थी। बताया गया कि आरबीएसके डॉक्टर्स कोल्ड चैन पर रजिस्टर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसके बाद जब सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विमल उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि आरबीएसके कर्मचारियों के पास उपस्थिति रजिस्टर रहता है। कार्यालय में नहीं रहता है। शाम को उपस्थिति रजिस्टर दिखा सकता हूं। मैने भी रजिस्टर भी नहीं देखा है। करीब 6 माह से आरबीएसके कर्मचारियों को शासन द्वारा वेतन नहीं मिला है।आश्वासन देकर कार्य करवा रहे हैं। इसके साथ ही गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम खराब है।
एक ऐसे लापरवाह चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विमल उपाध्याय जिनको सीएमओ साहब द्वारा संरक्षण मिला हुआ है। कहीं न कहीं सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा सीएचसी राल के चिकित्सा अधीक्षक को विमल उपाध्याय का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। किसी कार्य को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा दिखाई नहीं दे रहे हैं।
» राधिका अपना घर से युवती को ले गए परिजन
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
» अलीगढ़ में सेल्समैन को धमकाकर पेट्रोल पंप से 1.66 लाख लूटे
» मदरसे में पैरों में जंजीर बांधकर रखे गए थे बच्चे, वीडियो वायरल
» युवती को इंटरनेट कॉलिंग के जरिये परेशान कर रहा था युवक, गिरफ्तार
» भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला करने का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
» सम्भल में चला रहे थे अवैध शस्त्र बनाने का धंधा, दो गिरफ्तार
» किशोर ने आठ वर्षीय बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ