मथुरा - आगरा के दंपती को लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ में दबोच लिया। फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।आगरा की कृष्णा कालोनी निवासी सीताराम गौतम और अपनी पत्नी कुसुम गौतम के साथ 13 जुलाई को बलदेव से दर्शन कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। बलदेव थाना क्षेत्र में गांव सेहत और नेरा के बीच में बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने सीताराम और उनकी पत्नी से हथियारों का भय दिखाकर 1200 रुपये और सोने के कुंडल लूट लिए थे। इसके बाद गांव सेहत निवासी कप्तान सिंह को बदमाशों ने रोक लिया। विरोध करने पर कप्तान सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश भाग गए। दोनों बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए थे। घटना के बाद ही पुलिस ने दोनों के फुटेज भी जारी कर दिए थे और तलाश में लग गई।आधी रात को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ गांव कासिमपुर स्थित एक्सप्रेस वे के अंडरपास पुलिया पर हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई। गोली लगने से जिम्मी चौधरी उर्फ घनश्याम गांव गडूमरा थाना सादाबाद हाथरस (हाल पता सेक्टर 15 B, आवास विकास कालोनी सिकंदरा आगरा) घायल हो गया। गोली जिम्मी के दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। उसके साथी छोटू उर्फ सुरेश निवासी कालिंदी विहार खुशी अस्पताल के पास सौ फुटा रोड,थाना एत्मादौला जिला आगरा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों से बुलेट मोटरसाइकिल, दो तमंचा, लूटे गए कुंडल और नकदी व तीन मोबाइल बरामद किए हैं। थाना प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
» बीएसए के आदेश को उच्च न्यायालय ने किया निरस्त
» सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार पूर्व एसीएमओ को भी नहीं बख्शा जा रहा
» भाजपा ने किया सराहनीय कार्यों के लिए समाजसेवियों का सम्मान
» भगवान शिव मंदिर का मनाया आठवां वार्षिकोत्सव
» 41 दिवसीय आयोजन की तैयारियां शुरू पार्थिव शिवलिंग निर्माण महोत्सव हेतु किया भूमि पूजन
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ