मथुरा , । यूपी में काेसीकलां और मथुरा के बीच हाईवे पर चेतक अकादमी के सामने चलते कैंटर से शनिवार कूदी किशोरी के साथ चालक ने छेड़छाड़ की कोशिश की थी। विरोध पर सिर पर राड से वारकर घायल कर जान से मारने की कोशिश की, तो किशोरी बचने के लिए कूद गई। पहले चालक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, पर सख्ती दिखाने पर आरोपित टूट गया।रविवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राड भी बरामद कर ली। कैंटर वाहन को थाना राया क्षेत्र के गांव सियरा निवासी गोविंद अकेले ही नोएडा से तमिलनाडु मोटरसाइकिल लादकर ले जा रहा था। कोसीकलां से लिफ्ट लेकर इसमें किशोरी छटीकरा आने के लिए सवार हो गई।अकेली होने पर किशोरी के साथ चालक ने छेड़छाड़ शुरू की। किशोरी के विरोध पर गोविंद ने वाहन की केबिन में रखी राड से सिर पर जोरदार वार किया। लहूलुहान हालत में किशोरी कैंटर से सड़क पर कूद गई। नाकाबंदी कर पुलिस ने कुछ ही देर बाद चालक को दबोच लिया। रविवार को चालक को जेल भेज दिया।आरोपित चालक ने पहले किशोरी के ऊपर लूटपाट किए जाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पुलिस को बताया कि किशोरी और उसके साथ एक युवक हाथ जोड़कर हाईवे पर खड़े हो गए। दोनों ने लिफ्ट मांगी। उसने वाहन में दोनों को बैठा लिया। छाता के समीप आकर दोनों ने लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर युवक पहले कैंटर से कूद गया और उसके बाद किशोरी उसके मोबाइल को लेकर नीचे कूद गई।पुलिस को पूछताछ में किशोरी ने चालक के ऊपर छेड़छाड़ किए जाने की जानकारी पुलिस को देते हुए पूरा घटनाक्रम भी बता दिया। छानबीन में पुलिस को मालूम हुआ कि किशोरी अकेली ही वाहन में सवार हुई थी। उसे छटीकरा उतरना था। पुलिस ने जब सख्ती की तो चालक टूट गया और हकीकत पुलिस को बता दी।किशोरी की हालत में सुधार है। पीड़िता के पिता ने थाना छाता में कैंटर वाहन चालक गोविंद के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। सीओ छाता गौरव त्रिपाठी ने बताया, चालक के खिलाफ छेड़़छाड़ और किशोरी को जान से मारने की कोशिश किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है।घटना के थोड़ी देर बाद ही पुलिस को कैंटर वाहन और उसके मालिक का नंबर मिल गया। पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर ली थी, लेकिन पुलिस को लगातार मालिक वाहन की लोकेशन देता रहा। चालक अपने गांव की ओर वाहन लेकर भाग रहा था और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
» रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार
» आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत निकाली गई तिरंगा यात्रा
» पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल
» बीएसए के आदेश को उच्च न्यायालय ने किया निरस्त
» सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार पूर्व एसीएमओ को भी नहीं बख्शा जा रहा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ