ब्यूरो चीफ विजय सिंघल
मथुरा के वृंदावन में किशोरपुरा कुम्हार गली के निकट बुधवार देर रात मार्ग पर खड़ी स्कूटी से बाइक लग जाने से एक युवक का पड़ोस में रहने वाले चार लोगों से विवाद हो गया। आरोपियों ने युवक पर खौलता तेल डाल दिया और लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। किशोरपुरा कुम्हार पाड़ा निवासी विष्णु पुत्र मोहन लाल रात को काम से बाइक से घर लौट रहा था। तभी घर से चंद कदमों की दूरी पर सड़क पर खड़ी स्कूटी में बाइक लगकर निकल गई। इस पर पड़ोस में रहने वाले आरोपी बाबू, रवि, मुरारी और बंटी ने तमंचा से विष्णु के सिर पर वार किया।
इसके पश्चात लाठियों से मारपीट की और एक दुकान पर रखी कड़ाही में खौलते तेल को उसके ऊपर डाल दिया। इससे वह झुलस गया। जब उसका छोटा भाई थान सिंह बचाने आया तो उसे भी पीटा। पुलिस ने घायल विष्णु को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़ित की तहरीर पर चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार का कहना है कि पड़ोसियों में आपसी झगड़ा हो गया। गर्म तेल युवक पर डाल दिया। जिससे वह झुलस गया है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
» डिप्टी सीएम ने वृन्दावन आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ली बैठक
» राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने स्कूली बच्चों के साथ मनाई डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती
» रक्षामंत्री ने किया भारतीय वायुसेना के कार्पोरल को सम्मानित
» मथुरा के राया क्षेत्र मे दो गांव के बीच चली गोली
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ