मथुरा के बहुचर्चित हड्डी रोग विशेष डा. निर्विकल्प अग्रवाल अपहरण कांड के मास्टर माइंड शातिर अपराधी एक लाख के इनामी अनूप को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ मथुरा कोर्ट ला रही थी, तभी उसने भागने की कोशिश की और एसटीएफ टीम पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में अनूप पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एसटीएफ के दो सिपाही भी घायल हो गए। शातिर अनूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।2019 में हुए मथुरा के बहुचर्चित डा. निर्विकल्प अपहरण कांड में नौहझील थाना क्षेत्र के गांव कोलहर निवासी अनूप फरार था। उस पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था। एसटीएफ ने उसे मंगलवार को दिल्ली के अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया था।एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि अनूप को एसटीएफ की टीम मथुरा कोर्ट ला रही थी, तभी मथुरा के सुरीर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर अनूप लघुशंका के बहाने उतरा और एसटीएफ के सिपाहियों की पिस्टल छीनकर भागने लगा। टीम ने पीछा किया तो उसने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में अनूप पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एसटीएफ के सिपाही मनोज और राजन भी गोली लगने से घायल हो गए हैं। एसटीएफ ने घायल अनूप को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अनूप पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सुरीर पुलिस ने बताया कि अनूप पर मथुरा, गौतमबुद्ध नगर के थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल उसका पुलिस सख्त निगारानी में उपचार करा रही है।
» अक्षय पात्र द्वारा 50 हजार वीं हैप्पीनेस किट का हुआ वितरण
» वृंदावन के आश्रय सदन में मिला पश्चिम बंगाल की महिला का जला शव
» सैंटा क्लॉस ने दिया लोगों को प्लास्टिक यूज ना करने का संदेश
» मथुरा में तैनात जज के पिता ने की खुदकुशी, लंबे समय से बीमारी के चलते थे परेशान
» यमुना में युवती का शव मिलने से सनसनी।
» हमीरपुर में जुआ पकडऩे गए चौकी इंचार्ज को महिलाओं ने पीटा
» औरैया में पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
» रिटायर्ड कानूनगो गिरफ्तार, 100 से ज्यादा नाबालिगों से दरिंदगी का शक
» मथुरा के बहुचर्चित अपहरण कांड के मास्टर माइंड को लगी पुलिस की गोली
» आरोपी के विरुद्ध नाबालिग के साथ दुष्कर्म और पास्को एक्ट के मुकदमा दर्ज
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ