मेरठ, । उधारी मांगने पर दो युवकों ने विवाहिता का सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। जिन्हें देखकर आरोपित मौके से भाग निकले। लहूलुहान हालात में थाने पहुंचकर महिला ने तहरीर दी। पुलिस ने उपचार के बाद महिला को घर भिजवा दिया।ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर निवासी निशा ने दो साल पहले श्यामनगर निवासी दिलशाद और आफताब को चालीस हजार रुपये व्यापार करने के लिए उधार दिए थे। उन्होंने 27 हजार रुपये तो दे दिए। लेकिन बाकी रकम देने से मना कर दिया। जिस वजह से उनमें विवाद चल रहा है।शुक्रवार सुबह विवाहिता रुपये मांगने उनके घर गई थी। तभी उनमें कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि दोनों युवकों ने मिलकर निशा का ईंट से सिर फोड़ दिया और फरार हो गए। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ