मेरठ, । थाना क्षेत्र के दौराला गंग नहर पुल से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार सुबह तीन बदमाशों को टावर के लोहे की एंगल के सामन के साथ धरदबोच लिया है। पुलिस ने लोहे के सामन से लदे महेंद्र पिकअप सहित तीन आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया है। जिसमें से तीन आरोपित फरार है।इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रविवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी थी कि तीन बदमाश टावर से लोहे के एंगल चोरी कर महेंद्र पिकअप में लाद कर मढियाई की ओर से दौराला गंग नहर पुल की ओर जाने की फिराक में है। हरकत में आई पुलिस ने दौराला गंग नहर पुल पर घेराबंदी कर चोरी के सामान सहित तीन आरोपितों को धरदबोच लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम रासिद पुत्र मंगते निवासी चमरावल थाना चांदीनगर जनपद बागपत, शाकिब पुत्र ताजू निवासी जानी थाना जानी और आदिल पुत्र ऐहसान निवासी चमरावल थाना चांदीनगर जनपद बागपत बताया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इरशाद पुत्र अब्बास निवासी जानी, मौसीन उर्फ इमरान पुत्र अज्ञात निवासी जानी व शाहिद पुत्र छोटे अंसारी आदि चोरी में शामिल है।आरोपितों ने उनके फरार होने की बात कबूली है। इस पर पुलिस ने तीन आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्होंने जेल भेज दिया है। आरोपित के पास से बरामद सामान 115 टावर के लोहे की एंगल, दो सेफ्टी बेल्ट, दो रिंच व एक पिकअप महेंद्र पिकअप बुलेरो नं यूपी 17 एटी 3968 आदि बरामद किया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ