मेरठ, । पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने बुलंदशहर निवासी युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की है।पल्लवपुरम क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व युवती की दोस्ती बुलंदशहर निवासी एक युवक से हुई थी। जिसके बाद से दोनों की एक दूसरे से मिलते थे। आरोपित पीड़िता को जब से ही शादी का झांसा देता था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 24 अप्रैल को आरोपित उसके घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। वहीं सोमवार सुबह आरोपित ने कॉल कर शादी करने से इनकार कर दिया और गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। अब आरोपित वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पल्लवपुरम पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मामले में पल्लवुरम इंस्पेक्टर अवनीश कुमार अष्टवाल का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ