मेरठ, । एक दुकानदार के पेटीएम खाते से 30 हजार रुपये की धोखाधड़ी हो गई। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने किसी से फोन पर बात नहीं की और न ही उनके पास कोई फोन आया। बावजूद इसके दुकान पर बैठे-बैठे ही अपने आप पेटीएम से 30 हजार रुपये का भुगतान हो गया। पीड़ित ने साइबर सेल और गंगानगर थाने पर तहरीर दी है। डी-ब्लाक गंगानगर निवासी अनुज मनोचा पुत्र धर्मपाल मनोचा की बेगमपुल पर घड़ी की दुकान है। अनुज ने बताया कि वह रविवार को शाम के वक्त अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। तभी उनके पास दो मैसेज आए, जिसमें 20 हजार व 10 हजार रुपये पेटीएम से भुगतान करने की जानकारी दी गई। पेटीएम के मैसेज को देख अनुज के होश उड़ गए। उन्होंने उन दोनों के मोबाइल नंबरों पर फोन लगाया, लेकिन जवाब नहीं मिला। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने साइबर सेल कार्यालय व गंगानगर थाने पर तहरीर दी है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ