यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

युवती की हत्या कर रहे थे भाई-भाभी, पुलिस ने दबोचे


🗒 बुधवार, जुलाई 20 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
युवती की हत्या कर रहे थे भाई-भाभी, पुलिस ने दबोचे

मेरठ, । बिजली बंबा बाईपास पर सुनसान इलाके में युवती की हत्या का प्रयास कर रहे भाई-भाई को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से छुरा भी बरामद किया है। सात लाख रुपये के लालच में वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।मेडिकल थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर पीवीएस माल के नजदीक रहने वाली महविश ने बताया कि उसका भाई मोहसिन और भाभी फातिमा ढवाई नगर नौचंदी क्षेत्र में रहते हैं। विवाद के चलते वह भाई-भाभी से अलग रह रही है। एक साल पहले उनका एक मकान किदवई नगर लिसाड़ी गेट में 19 लाख रुपये में बिका था। उसके हिस्से में सात लाख रुपये आए थे। आरोप है कि तभी से भाई-भाई रंजिश रखते हैं। उसके रुपये हड़पना चाहते हैं।मंगलवार रात अचानक भाभी का फोन आया। कहा कि तुम्हारा भाई मुंबई से आ गया है, वह मिलना चाहता है। तुम दिल्ली रोड पर शापरिक्स माल आ जाओ। वह शापरिक्स माल पहुंची तो काेई नहीं था। इसके बाद फोन आया कि बिजली बंबा बाईपास पर एस्सार पंप के पास मौजूद हैं। वह आटो से पंप के पास पहुंची तो भाभी मिल गईं। वह बाईपास से अंदर सुनसान जगह पर उसे ले गईं। कुछ देर में भाई भी पहुंच गया। तभी उन्होंने गला घोंटना शुरू कर दिया। छुरी भी निकाल ली। इस दौरान वहां से पुलिस की जीप गुजर रही थी। शोर मचाने पर पुलिसकर्मी पहुंचे और उसे बचा लिया। दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले गए। तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज हो गई। एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवती को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम की संस्तुति की गई है। 

मेरठ से अन्य समाचार व लेख

» पर‍िवार को बंधक बनाकर लूटा 35 तोले सोना

» इंस्पेक्टर क्राइम ने दारोगा को दी गाली, रोते हुए दारोगा ने की श‍िकायत

» ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला समर गार्डन

» सरेबाजार युवती का हाथ पकड़कर मांगने लगा मोबाइल नंबर

» छात्रा के 500 अश्लील पोस्टर छपवाकर मांगी पांच लाख की रंगदारी

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l