मेरठ, । परतापुर थानाक्षेत्र में बिजली बंबा बाईपास स्थित एटलस मंडप पर छापा मारकर एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और चाइल्डलाइन की टीम ने 10 नाबालिग बेटियों का निकाह रुकवा दिया। जांच में पांच के बालिग पाए जाने पर पुलिस की मौजूदगी में उनका निकाह करा दिया गया। नाबालिग बेटियां मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर की रहने वाली हैं। पुलिस कार्रवाई से मंडप में दिनभर अफरातफरी मची रही। हालांकि इस प्रकरण में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और सभी विभागों ने एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोपकर पल्ला झाड़ लिया।गुरुवार को मुस्लिम एकता समिति के तत्वाधान में मुस्लिम लड़कियों का सामूहिक निकाह कराया जा रहा था। समिति के सदस्य मोहम्मद अय्यूब के मुताबिक, समिति आसपास के लोगों से चंदा जुटाकर गरीब बेटियों का निकाह कराती है। गुरुवार को समिति की ओर से एटलस मंडप में 15 बेटियों का निकाह कार्यक्रम था। सभी बेटियां स्वजन और दूल्हों के साथ मंडप में पहुंच रही थीं। तभी चाइल्डलाइन की टीम और एएचटीयू की प्रभारी प्रतिभा सिंह ने छापा मार दिया। तब तक दस जोड़े वहां पहुंच चुके थे। पुलिस टीम ने कागजात जांचे तो छह बेटियां और उनके दूल्हे नाबालिग मिले। चार नाबालिग बेटियां मंडप तक नहीं पहुंच सकीं। पांच जोड़ों के बालिग पाए जाने पर पुलिस मौजूदगी में उनका निकाह करा दिया गया। परिवार वालों और समिति के लोगों को बाल विवाह कानून के बारे में बताया गया। टीम ने मंडप में छापा मारकर 10 नाबालिग बेटियों का निकाह रुकवा दिया। जांच में पांच के बालिग पाए जाने पर पुलिस की मौजूदगी में उनका निकाह करा दिया। परिवार वालों और समिति से जुड़े लोगों को बाल विवाह कानून के बारे में बताया गया। समिति समाजसेवा करती है। समिति ही निकाह का पूरा खर्च उठा रही थी। आधार कार्ड के मुताबिक, सभी बेटियां बालिग हैं, इसलिए उनका निकाह कराया जा रहा था। पुलिस जांच में भी पांच बेटियां बालिग मिली हैं। प्रतिभा सिंह, प्रभारी एएचटीयू
» परिवार को बंधक बनाकर लूटा 35 तोले सोना
» इंस्पेक्टर क्राइम ने दारोगा को दी गाली, रोते हुए दारोगा ने की शिकायत
» ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला समर गार्डन
» सरेबाजार युवती का हाथ पकड़कर मांगने लगा मोबाइल नंबर
» छात्रा के 500 अश्लील पोस्टर छपवाकर मांगी पांच लाख की रंगदारी
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ