दहेज उत्पीड़न का एक मामला प्रकाश में आया है। जहां विवाहिता के साथ न सिर्फ उत्पीड़न किया जाता था बल्कि उसे गला घोंटकर मार भी डाला गया। ससूरालियों ने शादी में बाइक न मिलने से नरहेड़ा गांव में एक विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया । स्वजनों ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।बुलदंशहर जनपद के गांव खानपुर निवासी राजकिशोर उर्फ राजू पुत्र पूरन सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी मनीषा की शादी 14 अप्रैल 2020 को खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव नरहेड़ा निवासी जोनी पुत्र मदन सिंह के साथ की थी। लेकिन तभी से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे। आरोप है कि मनीषा ने यह बात अपनी मां और बुआ को बताई थी। दहेज में बाइक न मिलने पर पति जोनी ने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मिलकर गुरुवार शाम को गला घोंटकर मनीषा की हत्या कर दी। सूचना पाकर मायके के लोग नरहेड़ा पहुंचे तो मनीषा के गले पर चोट के निशान थे। सूचना पाकर एएसपी सीओ किठौर रामानंद कुशवाह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतका के पिता ने पति जोनी, जेठ रिंकू एवं पिंटू, देवर मोनी, जेठानी मुनेश, एवं पिंकी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी सीओ किठौर रामानंद कुशवाह का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
» 25 करोड़ GST की चपत लगाने वाले मुरादाबाद के दो भाई गिरफ्तार
» बकरा चोरी करने वाले गिरोह का शातिर चढ़ा हत्थे, बाइक व चाकू बरामद
» मेरठ में कोर्ट का अहम फैसला, शिक्षिका पर तेजाब फेंकने वाले 6 लोगों को आजीवन कारावास
» हारमनी होटल में हापुड के व्यापारी बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान
» मेरठ में युवती की बहादुरी से छेड़छाड़ करने वाला महिला सिपाही का दामाद साथी सहित गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ