मेरठ में कोरोना से मौत के मामले तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। सोमवार को कोरोना का कहर आफत बनकर फूटा। तीन और कोरोना मरीजों की मौत से प्रशासन की नींद उड़ गई। मेरठ मे अब मौत का आंकडा कुल 37 हो चुकी है। जबकि 12 नए कोरोना मरीज मिलने से कुल संख्या 532 हो चुकी है। हालाकि राहत की बात यह है कि यहां 372 लोगों को जा चुके हैं। वहीं बुलंदशहर में छह और बिजनौर में पांच लोगों में कोरोना के संक्रमण मिले। सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि मेरठ के दिल्ली में एक 63 साल के व्यक्ति की मौत हुई है, जो कई बिमारियों से ग्रसित थे। वहीं शंभू नगर निवासी 76 साल के महिला की मौत हुई है। साथ ही अमीर रोड़ खैरनगर के 46 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा 12 संक्रमितों में सोनाला परतापुर, लाहापुरा, फायर स्टेशन का कर्मचारी, शिवलोकपुरी, मवाना स्थित सनोता गांव, बुद्धा गेट, रसूलपुरी निवासी, हिमायनपुर, मलियाना, व शंभू नगर के निवासी हैं। बताया कि आज 342 सैंपलों की जांच की गई थी। इनमें से 10 में कोरोना की पुष्टि हुई है।बुलंदशहर में सोमवार को कोरोना के छह नए पॉजीटिव केस मिले हैं। इनमें गुलावठी में एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित, सिकंदराबाद, डिबाई, खुर्जा में भी मिला एक-एक पॉजिटिव। जिले में संख्या बढ़कर ही 239 हो गई है। वहीं सिकंदराबाद में एक मरीज हुआ ठीक। जिले में अब तक 105 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि सात की मौत हो गई है। इस समय 127 सक्रिय केस हैं। दूसरी ओर सहारनपुर में रविवार को राजपुर नौगांवा के एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को सुबह एसडीएम ने गांव पहुंचकर सील कराने की कार्रवाई की और गांव में को सैनिटाइज भी कराया जा रहा है।इनमें एक बड़े अफसर की माता भी कोरोना पोजिटिव होने की सूचना है। प्रशासन का कहना है कि अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही अन्य लोगों के निवास स्थान और आसपास की जांच की जा रही है। इनका कहना है कि इन सभी को सैनिटाइज कराकर टीएमयू में भर्ती कराया गया है।
» 25 करोड़ GST की चपत लगाने वाले मुरादाबाद के दो भाई गिरफ्तार
» बकरा चोरी करने वाले गिरोह का शातिर चढ़ा हत्थे, बाइक व चाकू बरामद
» मेरठ में कोर्ट का अहम फैसला, शिक्षिका पर तेजाब फेंकने वाले 6 लोगों को आजीवन कारावास
» हारमनी होटल में हापुड के व्यापारी बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान
» मेरठ में युवती की बहादुरी से छेड़छाड़ करने वाला महिला सिपाही का दामाद साथी सहित गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ