पुलिस ने साकेत स्थित होटल सिल्वर पर्ल (फ्लाविया) में आइपीएल मैच पर आनलाइन सट्टा लगाने का पर्दाफाश किया है। सर्विलांस और सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर होटल के मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। होटल स्वामी भाग निकला। मौके से मिले लैपटाप से जानकारी मिली है कि शहर के कई बड़े लोग भी दांव लगा रहे थे।एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि फ्लाविया में आइपीएल मैच पर कई दिनों से सट्टा चल रहा था। होटल का मालिक सुदीप अग्रवाल निवासी शास्त्रीनगर भाग गया। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली में आइपीएल की बुकिंग करने वाले बंटी से दस हजार रुपये में साफ्टवेयर खरीदा था। उसे लैपटाप में अपलोड करके सट्टा खेला जा रहा है। सट्टा चलाने वाला रामकुमार निवासी दाल मंडी है, जिसने शहर के सौ से ज्यादा लोगों को आनलाइन सट्टे में जोड़ रखा है। एसपी सिटी ने बताया कि लैपटाप की पड़ताल में सामने आया कि कई बड़े लोग भी सट्टा लगा रहे थे। साकेत, थापरनगर और शास्त्रीनगर समेत कई कालोनियों के लोगों के नाम भी लैपटाप में मिले हैं। रामकुमार ने नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, और बड़ौत में अपनी ब्रांच खोल रखी है। 2500 रुपये में आनलाइन बुकिंग की जाती है।इसके बाद मुंबई से आनलाइन सट्टा चलता है। पेटीएम से सट्टे की रकम ट्रांसफर कर रहे थे। पुलिस ने मौके से एक लैपटाप, दस मोबाइल और होटल का रजिस्टर कब्जे में ले लिया है। ओवर फेंकने और रन बनाने को लेकर हार जीत होती है।पुलिस होटल मालिक सुदीप अग्रवाल को मौके से फरार होना दिखा रही है। हालांकि सुदीप को मुकदमे में आरोपित बनाया गया है। सवाल है कि सुदीप भागा या भगाया गया क्योंकि होटल में सट्टा कई दिनों से चल रहा था। थाने की फैंटम भी अक्सर होटल में आती-जाती थी। माना जा रहा है कि इसमें कहीं न कहीं पुलिस की भी मिलीभगत है। सर्विलांस टीम ने जानकारी जुटाने के बाद एसएसपी को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर आरोपितों को पकड़ा। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि सट्टा कराने वालों से जुड़े पुलिसकर्मियों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
» बकरा चोरी करने वाले गिरोह का शातिर चढ़ा हत्थे, बाइक व चाकू बरामद
» मेरठ में कोर्ट का अहम फैसला, शिक्षिका पर तेजाब फेंकने वाले 6 लोगों को आजीवन कारावास
» हारमनी होटल में हापुड के व्यापारी बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान
» मेरठ में युवती की बहादुरी से छेड़छाड़ करने वाला महिला सिपाही का दामाद साथी सहित गिरफ्तार
» मेरठ के घोसी मोहल्ले में दो महीने में चार भैंस चोरी,
» वॉलीबॉल प्रतियोगिता मां आनंदी सम्राट स्टेडियम घुरवारा में हुआ
» खीरों ब्लाक के मिनी इंडोर स्टेडियम निहस्था में सदर विधायिका आदित्य सिंह का हुआ भव्य स्वागत हुआ
» रायबरेली 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए सोमनाथ भारती
» रामभरोसे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भौसी, स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल
» जय गुरुदेव भक्तों ने जरूरतमंदों को कंबल बांटकर पेश कर रहे मानवता की मिसाल
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ