मेरठ, लूट में विफल रहने पर एडीजी कार्मिक के ममेरे भाई व गुड़ व्यापारी को गोली मारकर घायल करने वाला दूसरा बदमाश भी रविवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा। बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।कस्बा परीक्षितगढ़ स्थित पुरानी गुड़ मंडी निवासी गुड़ व्यापारी सुनील गुप्ता 20 नवंबर को सात लाख रुपये की नकदी लेकर घर से डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित दुकान पर जा रहे थे। बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने हाथ में लटका बैग लूटने का प्रयास किया। विफल रहने पर बदमाशों ने व्यापारी को पीठ में गोली मार दी थी।एसओ आनंद प्रकाश मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात करीब पौन बजे कैली के जंगल में व्यापारी के हमलावर बदमाश फराइम निवासी बहरोड़ा, थाना किठौर को घेर लिया। वह फायरिग करते हुए भाग निकला। मवी रोड पर पुलिस ने उसके बाएं पैर में गोली मारकर दबोच लिया। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो कारतूस व एक खोखा बरामद भी हुआ है। इसके अलावा एक दिन पहले मुठभेड़ में दबोचे गए बदमाश खुशनूर उर्फ नासिर निवासी बहरोड़ा को जेल भेज दिया गया।मास्टरमाइंड आसिफ उर्फ मोटा अभी भी पकड़ से दूर है। वह पकड़े गए बदमाश फराइम का मामा है। उसी ने लूट का षडयंत्र रचा था। एसओ का कहना कि उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
» एडवोकेट ओमकार सिंह सुसाइड मामले में एक आरोपित ने भी लगाई फांसी
» मेरठ मे ठेकेदार पर की ताबड़तोड़ फायरिग, बाल-बाल बचे
» मेरठ के पल्लवपुरम में महिला से पर्स छीनने का प्रयास
» मेरठ मे पिटाई का बदला लेने को दोस्तों ने की थी हत्या
» मेरठ में प्लाट पर कब्जा करने आए आरोपितों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
» एडवोकेट ओमकार सिंह सुसाइड मामले में एक आरोपित ने भी लगाई फांसी
» लखनऊ में आर संस के निदेशक की संपत्ति होगी कुर्क, लुभावनी स्कीम का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से की ठगी
» दिलीप मिश्र की बेल निरस्त कराने हाई कोर्ट पहुंची यूपी सरकार
» फर्जी सिम मामले में आरोपितों के खिलाफ दाखिल हुई चार्जशीट, बुलडोजर मामले में टली सुनवाई
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ