मेरठ, । मेरठ के किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले एक 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मेरठ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने वर्ष 2018 में एक शादीशुदा लड़की का अपहरण किया था। विरोध करने पर लड़की के भाई को गोली मार दी थी, जिसका मुकदमा परीक्षितगढ़ थाने में दर्ज किया गया था। अपहरण का मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण काफी चर्चित हुआ था।दरअसल मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी वर्ष 2018 में क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी। शादी के मात्र आठ दिन बाद जब दुल्हन को उसके परिवार के लोग ससुराल पक्ष से लेकर मायके में मिलाने के लिए लेकर आ रहे थे तो परीक्षितगढ़ के समीप ही कार सवार युवकों ने दुल्हन की कार पर हमला कर दिया था। दुल्हन की कार में सवार दुल्हन के भाई को गोली मार दी गई थी और दुल्हन का अपहरण करके ले गए थे। तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने दुल्हन की तलाश में एसओजी और अन्य लोगों को लगाया था। बाद में पता चला था कि परीक्षितगढ़ निवासी शहजाद ने यह अपहरण किया है। पुलिस ने दुल्हन को बरामद करते हुए कई युवकों को जेल भेज दिया था, लेकिन शहजाद फरार चल रहा था। तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने शहजाद पर 25 हजार रुपये का इनाम कर दिया था। बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई थी। तभी से शहजाद को एसटीएफ मेरठ तलाश कर रही थी।जिस समय शहजाद ने दुल्हन का अपहरण किया था, उस समय मेरठ शहर के हिंदू संगठनों ने खूब हंगामा काटा था। हालांकि बाद में तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने हिंदू संगठन के लोगों को गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया था। शहजाद पर 50 हजार रुपये का इनाम था। उसने वर्ष 2018 में एक युवक को गोली मारी थी। जिसमें वह फरार चल रहा था। मंगलवार को उसे सहारनपुर के चिलकाना अड्डे से गिरफ्तार किया है।
» मेरठ में नकली पेट्रोल-डीजल बनाने के गोदाम में लगी भीषण आग
» गैंगस्टर में वांछित 25 हजारी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
» मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश घायल
» मेरठ में ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक के घर लाखों की चोरी
» मेरठ गंगानगर थाने पर भाजपाइयों का हंगामा, पार्षद पुत्र को जीप में बिठाने पर हुआ विवाद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ