मेरठ,। दो दिन पहले हापुड़ अड्डा चौराहा पर महिला मीडिया कर्मी से छेड़छाड़ करने वाले महिला सिपाही के दामाद को साथी सहित कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छेड़छाड़ करने के दौरान मीडिया कर्मी ने मोबाइल से विडियों बना ली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया। दोनो युवक खुद को बेकसूर बता रहे है।इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष ने बताया की एक नीजी चैनल की एंकर ने दो दिन पहले शिकायत की थी। आफिस से लौटते समय दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। उस दौरान उसने युवकों की अपने मोबाइव से वीडियो बना ली थी। महिला ने मेरठ पुलिस को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। तभी से कोतवाली पुलिस दोनों युवकों की तलाश में लगी थी। मंगलवार की सुबह पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दोनों युवक खुद को बेकसूर बता रहे हैं। युवको का कहना है कि वह बाजार से खरीदारी करने के लिए गये थे उन्होंने किसी से छेड़छाड़ नहीं की है।
» मेरठ मे ठेकेदार पर की ताबड़तोड़ फायरिग, बाल-बाल बचे
» मेरठ के पल्लवपुरम में महिला से पर्स छीनने का प्रयास
» मेरठ मे पिटाई का बदला लेने को दोस्तों ने की थी हत्या
» मेरठ में प्लाट पर कब्जा करने आए आरोपितों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
» मेरठ में कार की भिड़ंत के बाद भाजपा नेता ने इंश्योरेंस कर्मी को पीटा, मामला थाने पहुंचा
» उन्नाव में सांड़ के हमले से गई महिला की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने मवेशी को उतारा मौत के घाट
» उन्नाव में रहस्य बनी दो चचेरी बहनों की मौत, तीसरी की हालत नाजुक
» PFI कमांडर बदरुद्दीन की पेन ड्राइव में मिली चौंकाने वाली जानकारियां
» बंगाल के लिए 23 से 25 फरवरी के बीच हो सकता है चुनाव का एलान
» निजी फर्म को सांठगाठ से दिया गया था काम, CBI ने दाखिल किया आरोपपत्र
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ