मेरठ, । तीन युवकों ने केवल दो हजार रुपये के लिए बाइक सवार किशोर का अपहरण कर लिया। किशोर के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में गांव दायमपुर निवासी किसान शिव कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा सागर बाइक से जा रहा था। रास्ते में गांव के तीन युवकों ने उससे मारपीट की। मोबाइल छीन लिया और जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। सागर की बाइक वहीं छूट गई।शिव कुमार का कहना है कि उन पर युवकों के दो हजार रुपये उधार हैं। इसके चलते आरोपित युवक उन्हें प्रताडि़त करते हैं। शिव कुमार ने आरोपित युवकों के घर जाकर परिवार वालों से शिकायत की तो उन्होंने धमकी देकर भगा दिया। परिवार वालों ने सागर के मोबाइल पर काल की तो उसने कहा कि वह उसे बचा लें। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया। पुलिस का कहना है कि किशोर को बरामद कर लिया जाएगा।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ