मेरठ, । वसूली की शिकायत मिलने पर तीन जनवरी को जमनानगर में आबकारी टीम छापा मारने गई थी। जहां टीम पर हमला कर दिया गया था। आरोप है कि भीड़ आरोपित को पुलिस से छुड़ा ले गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।आबकारी इंस्पेक्टर वैभव पांडेय ने बताया कि तीन जनवरी को वे अन्य तीन इंस्पेक्टर के साथ जमनानगर में वसूली की शिकायत पर छापा मारने गए थे, जहां आरोपित सेल्समैन राजू पुत्र शोभारम निवासी काजीपुर ने शोर मचा दिया। भीड़ ने एकत्र होकर आबकारी टीम पर हमला कर दिया व भीड़ आरोपित को छुड़ा ले गई। आबकारी इंस्पेक्टर ने आरोपित समेत कई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर दिनेश उपाध्याय ने बताया कि खरखौदा पुलिस ने शुक्रवार को आरोपित राजू को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ