मीरजापुर, । शहर कोतवाली के बदलीघाट स्थित गंगा घाट पर स्नान करते समय शनिवार की सुबह दो चचेरे भाई डूब गए जबकि तीसरे किशोर को बचा लिया गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय गोताखोरों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घाट के पास से दोनों किशोरों के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार पांच किशोर क्षेत्र में सुबह गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे। वहीं दोनों के शव मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वासलीगंज घास की गली निवासी 14 वर्षीय आर्यन केसरी पुत्र गोविंद केशरवानी, 15 वर्षीय अपने चचेरे भाई शुभम केसरी पुत्र राज केशरवानी, 14 वर्षीय राहुल केसरी, 15 वर्षीय शोभित केसरी, 13 वर्षीय पार्थ केशरी के साथ शनिवार को बदली घाट पर स्नान करने आया था। इसमें शोभित केशरी गंगा घाट पर बैठ के मोबाइल चला रहा था जबकि आर्यन, शुभम ,राहुल व पार्थ पानी में उतरकर नहाने लगे। सभी एक साथ स्नान कर रहे थे कि आर्यन शुभम और राहुल गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे।इस दौरान शोर मचाने पर घाट पर मौजूद स्वामीनाथ ने पानी में उतर कर राहुल को बचा लिया जबकि आर्यन और शुभम पानी के अंदर समा गए। घटना की खबर लगते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे किशोरों की खोजबीन शुरू करा दी। जानकारी होते ही किशोरों के स्वजन भी रोते बिलखते घाट पर पहुंच गए। एसपी के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम भी किशोरों को खोजने के लिए पहुंच गई। सुबह दस बजे स्थानीय गोताखोरों को आर्यन का शव बरामद करने में सफलता मिल गई। लगभग 11:30 बजे शुभम को भी थोड़ी दूर पर बरामद कर लिया गया।
» विंध्याचल में नहाते समय छह लोग डूबे
» गंगा में नहाते समय डूबे तीन बालक
» अज्ञात युवक की धारदार हथियार से हमला कर की गई हत्या
» महिला ने तंत्र मंत्र के नाम पर तांत्रिक पर लगाया दुराचार का आरोप
» मीरजापुर में पुल के पास विस्फोटक सामग्री बरामद
» युवक से मारपीट मामले में चौकी इंचार्ज व दीवान निलंबित
» जेल के अंदर इत्र कारोबारी पीयूष जैन से पांच घंटे तक सवाल-जवाब
» रेलवे उपकरण फैक्ट्री में भट्ठी फटने से श्रमिक की मौत, चार गंभीर
» सेवानिवृत्त जेई के घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी
» पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो पत्नी ने प्रेमी संग रची हत्या की साजिश
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ