मुजफ्फरनगर, । पुलिस ने मेरठ रोड पर एमडीए आफिस के पीछे चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री का राजफाश कर पांच आरोपितों को दबोचा है। बड़ी मात्रा में नकली, मिलावटी शराब के साथ रैपर, ढक्कन, होलोग्राम बरामद किए हैं। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि अवैध शराब की फैक्ट्री की सूचना पर सिविल लाइंस इंस्पेक्टर संतोष त्यागी और एसओजी ने मेरठ रोड पर एमडीए आफिस के पीछे एक खंडहरनुमा भवन पर छापामारी की। पुलिस ने अवैध शराब बनाते हुए पांच लोगों को दबोच लिया।पुलिस ने मौके से विभिन्न ब्रांड की 18 पेटी शराब, 200 लीटर मिलावटी शराब, 49 हजार शराब की अलग-अलग कंपनियों के ढक्कन, 17 हजार होलोग्राम, चार हजार प्लास्टिक के खाली पव्वे, छह हजार रैपर, 200 लीटर नेचुरल एल्कोहल, यूरिया, ढक्कन सील करने वाली मशीन समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक स्विफ्ट और आल्टो कारें भी बरामद की हैं। दोनों कारों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है। आरोपित इन कारों में शराब की सप्लाई करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि बरामद सामान की कीमत लगभग 45 लाख रुपये है।पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राजीव गोयल निवासी मकान नंबर 1215 माधवपुरम सेक्टर-1 ब्लू बेल्स वाली गली थाना ब्रह्मपुरी मेरठ, उज्ज्वल शर्मा निवासी गांव बक्सर थाना सिंभावली जिला हापुड़ हाल निवासी मंगल बाजार भीमनगर थाना भावनपुर मेरठ, तरुण निवासी गांव काजीपुर थाना खरखौदा मेरठ, विक्रांत दुग्गल निवासी एच-102 नेहरूनगर पवन सिनेमा के पीछे थाना सिहानी गेट-गाजियाबाद और मनमोहन सिंह निवासी मकान नंबर 1549 वसुंधरा थाना इंदिरापुरम-गाजियाबाद बताया।
» डीजे बजाने व शादी में लेनदेन को लेकर विवाद में जमकर पथराव व गोली चली
» घर से किशोरी को अगवा कर ले गए कार सवार युवक
» सेना की गाड़ी में पीछे से घुसी बाइक, दो युवकों की मौत
» मुजफ्फरनगर में दो फैक्ट्रियों में लगी आग
» हथियारबंद बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर फैक्ट्री में की लूटपाट
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ