मुजफ्फरनगर, । शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की दो पत्नियों ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि आर्थिक तंगी के कारण दोनों की पति से कहासुनी हुई थी। दोनों महिलाओं की मौत से मातम पसरा हुआ है।शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी जावेद कैंटर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जावेद का निकाह अफसाना के साथ हुआ था। अफसाना से उसे तीन बच्चे हैं। करीब चार साल पूर्व जावेद ने प्रेम प्रसंग के चलते शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी हिना से दूसरा निकाह कर लिया था। इसके बाद से वह दोनों पत्नियों के साथ शहर में एक आवास में ही रहता था। बताया जाता है कि लगभग चार माह पूर्व एआरटीओ ने जावेद के आयशर कैंटर को इंश्योरेंस व रोड टैक्स टूटा होने, फिटनेस न होने के कारण सीज कर दिया था। जावेद ने एआरटीओ से ट्रक छुड़ाने की भी कोशिश की, लेकिन कागजात में कमी होने के कारण उसका ट्रक नहीं छूट सका था। ट्रक न छूटने के कारण उसके परिवार में आर्थिक तंगी और आ गई और लगातार कहासुनी होने लगी। खर्च की तंगी के चलते शनिवार देर रात जावेद व उसकी दोनों पत्नियों के बीच कहासुनी हुई थी। रविवार को भी जावेद व उसकी दोनों पत्नियों के बीच खर्च को लेकर कहासुनी हुई। बताया गया है कि इससे गुस्साई दोनों पत्नियों ने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। जावेद तत्काल दोनों पत्नियों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो महिलाओं के जहर खाकर आत्महत्या करने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर महिलाओं के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए। शहर कोतवाल आनन्द देव मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिए हैं। दोनों महिलाओं ने जहर कहां से लिया, इसकी भी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोनों महिलाओं की मौत से मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।
» घर में सो रही पांच साल की बच्ची को ले गया किशोर
» दो बेटों ने पिता को मारकर शव खेत में दबाया ,गिरफ्तार
» मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार
» मां ने प्रेमी के साथ मिलकर रची बेटे की हत्या की साजिश,गिरफ्तार
» ट्यूबवेल में मिला किशोर का शव
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ