मुरादाबाद, जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना में शुक्रवार की सुबह मजदूरों से भरी तेज रफ्तार प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में बस में सवार एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों को भोजपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल लाया गया। बस बिहार से उत्तराखंड जा रही थी। चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ।घटना के बाद मुरादाबाद रामनगर हाईवे पर जाम के हालात बन गए। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। घटना से मौके पर एक घंटे तक अफरा तफरी जैसे हालात बने रहे। हादसे में जान गंवाने वाले 50 वर्षीय भभीक्षन राम वार्ड नंबर पियो बथना छपरा पश्चिमी चंपारण बिहार के रहने वाले थे।पुलिस के मुताबिक मृतक राजमिस्त्री थे। गुरुवार सुबह करीब 38 लोग निजी बस में सवार होकर मजदूरी करने के लिए उत्तराखंड के उत्तरकाशी जाने के लिए निकले थे। भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना इलाके में बस शुक्रवार तड़के पहुंची। इसी बीच चालक को नींद की झपकी आ गई। बस गहरी खाई में जा गिरी। डिप्टी एसपी डॉ अनूप सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मामूली रूप से घायलों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
» शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को दिया था अंजाम, दो बदमाश गिरफ्तार
» इज्जत की खातिर भाई ने बहन को कुल्हाड़ी से काट डाला
» 15 करोड़ का चूना लगाने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
» शराब पिलाकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला
» चोरी करने के बाद बदमाशों ने लौटाया माल कहा- गलती हो गई, मुकदमा वापस ले लो
» शातिर बदमाश ने अपने पिता पर की फायरिंग
» मुठभेड़ में घायल बदमाशों के पास मिला कुशीनगर के थानेदार का गायब पिस्टल
» मजदूरों से भरी बस पलटी, एक की मौत 24 घायल
» 50 साल के दूल्हे को देख 20 साल की दुल्हन ने शादी से किया इन्कार
» दो अंतरराज्यीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइकें भी हुईं बरामद
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ