मुरादाबाद, । मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे हथियारबंद बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। हत्थे चढ़े दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि दो अन्य बदमाशों की तलाश अभी भी जारी है।पुलिस के मुताबिक हत्थे चढ़े बदमाश लूट, चोरी व तस्करी करने के आरोपित है। उनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही गंभीर आरोपों में मुकदमे दर्ज हैं। सीओ हाईवे देश दीपक सिंह के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे मूंढापांडे थाना प्रभारी हिमांशु को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सिरसखेड़ा गांव में बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने संदिग्ध ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया। बदमाशों को ललकार पर हुए पुलिस ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। पुलिस की ललकार सुन बदमाशों ने फायर झोंकना शुरू कर दिया।बदमाशों का मुकाबला करते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घायल होकर दोनों बदमाश जमीन पर गिर गए। जबकि पुलिस को चकमा देते हुए दो बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। हालांकि, पुलिस अभी भी दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। इधर गोली से घायल दोनों बदमाशों को उच्चाधिकारियों के आदेश पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों की पहचान भूरा व रिजवान के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रहे हैं। दोनों बदमाशों के चलते जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
» ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रा्ली में मारी टक्कर, तीन की मौत और 35 घायल
» तांत्रिक ने बच्ची की गर्दन काटने का किया प्रयास, ग्रामीणों को देखकर भागा
» पत्नी की हत्या करके बच्चों को साथ लेकर घर से फरार
» हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं से की लूटपाट
» लूट करने के पांच आरोपित गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ