यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

शिक्षक ने इंटर की छात्रा से किया दुष्कर्म


🗒 सोमवार, जुलाई 25 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
शिक्षक ने इंटर की छात्रा से किया दुष्कर्म

मुरादाबाद।  :  यूपी के एक शिक्षक ने इंटरमीडिएट की छात्रा को प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर देने का लालच देकर ट्यूशन पढ़ने के लिए घर बुलाया। वहां पर चाय में नशीली गोली मिलाकर उसे पिला दिया। छात्रा के बेहोश होने पर शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली।इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। कई बार छात्रा का गर्भपात भी कराया। इतना ही नहीं छात्रा ने परेशान होकर जब शिक्षक से वीडियो और फोटो हटाने के लिए कहा, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के बिलारी के एक गांव का है। यहां की इंटर की छात्रा पड़ोसी गांव के कॉलेज में पढ़ाई करती थी। कॉलेज के शिक्षक अपने घर पर छात्रा को ट्यूशन पढ़ाता था। छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उसी दौरान शिक्षक ने छात्रा को इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल में नंबर बढ़ाने का लालच दिया।छात्रा प्रतिदिन शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने जाती रही। एक दिन शिक्षक ने चाय में नशीली गोली डालकर छात्रा को पिला दी जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। होश आने पर उसने विरोध किया तो शिक्षक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।इसके बाद शिक्षक आए दिन छात्रा का शारीरिक शोषण करता था। जगह जगह बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। कई बार गर्भपात भी कराया गया। छात्रा ने अश्लील तस्वीरें मोबाइल से निकालने को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी देकर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो व फोटो वायरल कर दिए। छात्रा के परिवार वालों ने मुरादाबाद एसएसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी डिलारी सुनील कुमार ने बताया कि एसएसपी कार्यालय से आई तहरीर रिसीव कर ली गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सही तथ्य पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

मुरादाबाद से अन्य समाचार व लेख

» डेयरी संचालक से 1.05 लाख की लूट, तमंचा लहराते फरार हुए बदमाश

» ट्रक ने सड़क किनारे खड़े परिवार को रौंदा, मां-बेटी की मौत

» मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म

» तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक टकराने पर मारपीट व फायरिंग

» रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठग लिए साढ़े छह लाख रुपये

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l