यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म


🗒 शनिवार, जुलाई 30 2022
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

मुरादाबाद।  मुरादाबाद के कांठ में दिनहदाड़े कार सवार युवाओं ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। मौसी के घर जा रही युवती का अपहरण कर लिया। उसके बाद उसे एक खंडहरनुमा मकान में ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। युवकों ने युवती से 50 हजार रुपये भी लूट लिए।कांठ के एक गांव निवासी युवती 27 जुलाई को अपनी मौसी के घर गई थी। पीड़िता के पिता के अनुसार उन्होंने बेटी को 50 हजार रुपये लेकर भेजा था, लेकिन रास्ते में गढ़ी गांव निवासी मंसूर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती को अगवा कर लिया। आरोप है कि युवक जबरन युवती को अपनी कार में डालकर ले गए।शाम तक युवती के मौसी के घर नहीं पहुंची तो मौसी के स्वजन ने उनसे (युवती के पिता) फोन पर संपर्क किया। दौरान आस-पास पता किया, लेकिन युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। 28 जुलाई को उसे बेटी के मुरादाबाद होने की जानकारी मिली। बेटी बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी मिली।बेटी ने होश में आने पर बताया कि उसे आरोपित अगवा करके ले गए थे। इसके बाद उसके साथ किसी अज्ञात स्थान पर सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ ही अश्लील वीडियो बनाया। दुष्कर्म के बाद आरोपित 50 हजार रुपये के साथ ही सोने के कुंडल व अन्य सामान लूट लिए।मुरादाबाद में सड़क के किनारे बेहोशी हालत में छोड़कर भाग गए। पीड़िता के पिता ने आरोपित मंसूर के साथ ही चार अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। कांठ थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती ने मेडिकल कराने से इन्कार कर दिया है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मुरादाबाद से अन्य समाचार व लेख

» डेयरी संचालक से 1.05 लाख की लूट, तमंचा लहराते फरार हुए बदमाश

» ट्रक ने सड़क किनारे खड़े परिवार को रौंदा, मां-बेटी की मौत

» मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म

» तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक टकराने पर मारपीट व फायरिंग

» रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठग लिए साढ़े छह लाख रुपये

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l