मुरादाबाद, । नकली नोटों के साथ मझोला थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के पास से एक लाख रुपये के नकली नोट मिले। आरोपितों ने बताया कि कुंदरकी के डाक्टर नफीस उन्हें नकली नोट की सप्लाई करता था। असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देता था।पकड़े गए आरोपित इन नोटों को बाजार में मजदूरों के माध्यम से छोटी दुकानों में खपाने का प्रयास करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया। हालांकि इस गिरोह का सरगना डाक्टर नफीस अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए एसएसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि बाजार में नकली नोट खपाने के तीन आरोपितों को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीते कई दिनों से इन आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी थी। रामपुर जनपद थाना स्वार के मुहल्ला चकमेन निवासी नौशाद खां बाजार में नकली नोट खपाने का काम कर रहा था।यह मजदूरी करने वाले लोगों को अपने जाल में फंसाता था,इसके बाद उनसे असली नोट लेकर दोगुना नकली नोट देता था। मुखबिर की सूचना के बाद आरोपित को पकड़ने के लिए जयंतीपुर चौकी प्रभारी राशिद अली के नेतृत्व में टीम गठित की गई।पुलिस के बिछाए जाल में आरोपित नौशाद के साथ ही रहीस निवासी खलल वाली मस्जिद थाना कटघर जनपद मुरादाबाद व मुहम्मद हसीब निवासी कमालपुर थाना कुंदरकी जनपद मुरादाबाद को पकड़ लिया गया। आरोपितों के पास से पांच सौ नोट की एक गड्डी,सौ के नोट की दो गड्डी, दो सौ के नोट की एक गड्डी बरामद की गई।जांच में पता चला की सभी नोट नकली है। पूछताछ में आरोपित नौशाद ने बताया कि उसकी कपड़े की दुकान है। बीते वर्ष एक शादी समारोह में वह मुरादाबाद आया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात डाक्टर नफीस निवासी कमालपुर थाना कुंदरकी से हुई थी।उस दौरान नफीस ने उसे असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट देने की जानकारी दी। जिसके बाद वह उसके साथ मिलकर काम करने लगा था। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। इसके साथ ही इस गिरोह के सरगना डाक्टर नफीस को पकड़ने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ