भोजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सुबह स्कूली बच्चों से ठसाठस भरी एक वैन ट्रक से टकरा गई। हादसे में दस छात्रों को गंभीर चोटें आईं। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। उपचार के लिए तीनों छात्रों को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से भोजपुर थाना क्षेत्र में अफरा तफरी का महौल है। प्रशासनिक अमला बच्चों व उनके परिजनों का हाल जानने में जुटा है।भोजपुर थाना प्रभारी प्रदीप मलिक के मुताबिक जलालपुर पुलिस चौकी के समीप आक्सफोर्ड स्कूल है। मंगलवार को सुबह करीब सात बजे एक वैन गुलडि़हा गांव से बच्चों को लेकर वापस स्कूल लौट रही थी। वाहन मुरादाबाद-काशीपुर मार्ग पर जहांगीरपुर के पास पहुंचा था। तभी सामने से आए एक खाली ट्रक व वैन के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद अनियंत्रित होकर वैन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। तब सड़क पर घना कोहरा था। हादसे के वक्त वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में मैजिक चालक ललित पुत्र मोहन सिंह निवासी जलालपुर के अलावा छात्रगण रुक्शी पुत्री फरीद हुसैन, जीशान पुत्र आबिद हुसैन, नदीम पुत्र नाजिर, अलफिजा पुत्री नाजिर, हर्षित पुत्र शीशपाल, सिमरन पुत्री मिट्टू सिंह, अनिरुद्ध पुत्र सूरज, फरहान पुत्र इरशाद, आरिफ पुत्र फरीद हुसैन, साजिया पुत्री इरफान, वसीम पुत्र इरफान, अबीबा पुत्री इरशाद, रेहान पुत्र राशिद, सचिन व शिखा पुत्रगण चंद्रपाल, विवेक पुत्र तुलाराम, अयान आयशा पुत्रगण भुट्टो, अबबी व माहिर पुत्रगण प्रदीप निवासीगण ग्राम गुलडि़हा को चोटें आईं। घायलों में से तीन छात्रों को फ्रेक्चर आया है। सिमरन, वसीम व चंद्रपाल की हालत गंभीर है। तीनों का उपचार मुरादाबाद में चल रहा है।घटना के तत्काल बाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, एसपी आरए उदय शंकर सिंह आदि ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। उनके परिजनों से बातचीत की। दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
» मुरादाबाद में प्रदर्शन के मामले में सात गिरफ्तार
» दो ठग 20 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार
» पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
» ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रा्ली में मारी टक्कर, तीन की मौत और 35 घायल
» तांत्रिक ने बच्ची की गर्दन काटने का किया प्रयास, ग्रामीणों को देखकर भागा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ