मुरादाबाद, मझोला थाना क्षेत्र में बुधवार को दोपहर चौहानों की मिलक गांव से कुछ दूरी पर स्थित बाग में युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी अनिल कुमार यादव के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।मझोला थाना क्षेत्र के पैपटपुरा रोड में चौहानों की मिलक गांव है। गांव से कुछ दूरी पर आम का छोटा सा बाग है। खेत में काम करने वाली महिलाओं ने बुधवार दोपहर बाग में एक युवक का शव देखा। घबराकर महिलाएं गांव में पहुंचीं और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव को देखने के साथ ही पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मझोला थाना प्रभारी अजय कुमार मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। कुछ ही देर बाद एएसपी अनिल कुमार यादव मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। अफसरों ने बताया कि हत्यारों ने युवक के चेहरे को बुरी तरह कुचलकर हत्या की है। युवक के चेहरे पर ईंटों से अनगिनत हमले किए गए हैं। इसके साथ ही गले पर भी चोट के निशान मिले हैं। शव जिस स्थान पर मिला, वहां आसपास शराब की खाली बोतलों के साथ नमकीन के खाली पैकेट भी मिले हैं। पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी ग्रामीण शव की शिनाख्त नहीं कर पाया। एएसपी ने बताया कि आसपास के थाना क्षेत्रों में भी मृतक का फोटो भेजकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ