मुरादाबाद, तीन माह से फरार चल रहे अगवानपुर नगर पंचायत के चेयरमैन पुत्र इमरान मिल्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने फरार आरोपित पर 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने शुक्रवार को अगवानपुर रेलवे फाटक के पास से आरोपित को गिरफ्तार लिया। इस दौरान उसके पास से मुंगेरी पिस्टल भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि इसी पिस्टल से ठेकेदार पर फायर किया गया था। मामले में पहले ही तीन हजार रुपये के दो ईनामी इरफान और अकील को तमंचे के साथ गिरफ्तार करके पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।सिविल लाइंस थाना प्रभारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते पांच नवंबर 2021 को अगवानपुर के शादी गार्डेन हाल में नगर पंचायत चेयरमैन के बेटे इमरान मिल्की ने ठेकेदार मुस्तकीम पर फायर किया था। दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने चेयरमैन पुत्र के साथ ही उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की थी। तीनों आरोपितों पर कुल 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था।इस मामले में दो आरोपितों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। जबकि मुख्य आरोपित चेयरमैन पुत्र इमरान मिल्की लगातार पुलिस को चक्मा देकर फरार चल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने सूचना मिलने पर अगवानपुर रेलवे फाटक के पास घेराबंद करके आरोपित इमरान मिल्की को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ