मुरादाबाद, । कुंदरकी थानाध्यक्ष सतराज सिंह के नेतृत्व में टीएमयू बस पर हमला करने में लिप्त पिछले पांच माह से फ़रार आरोपित को पकड़कर पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पेश क़िया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।29 सितंबर बुधवार की शाम को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी पाकबड़ा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अवकाश होने के बाद 70 विद्यार्थियों से भरी बस चंदौसी, बिसौली, बजीरगंज को जा रही थी। मुरादाबाद-चंदौसी हाईवे पर ट्रक चालक ने कुंदरकी जीरो प्वाइंट से पहले ही बस के आगे ट्रक लगाकर रोक लिया। आरोप है कि ट्रक चालक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बस पर हमला कर दिया। चालक रघुवीर व परिचालक रामप्रसाद के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विद्यार्थियों ने जब इसका विरोध किया तो हमलावर उग्र हो गए और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया जिससे चीख-पुकार मच गई थी। सूचना मिलने पर तत्काल पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया। गुरुवार को थानाध्यक्ष सतराज सिंह ने बताया कि टीएमयू की बस पर किए गए हमले व बलवे की घटना लिप्त आरोपी शमीम निवासी रूपपुर को मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। कोर्ट के आदेश पर आरोपित को जेल भेज दिया गया।
» मुरादाबाद में प्रदर्शन के मामले में सात गिरफ्तार
» दो ठग 20 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार
» पुलिस से मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
» ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रा्ली में मारी टक्कर, तीन की मौत और 35 घायल
» तांत्रिक ने बच्ची की गर्दन काटने का किया प्रयास, ग्रामीणों को देखकर भागा
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ