मुरादाबाद, थाना मझोला क्षेत्र के प्रकाशनगर लाइनपार में जीजा ने शराब पिलाकर युवक की पिटाई कर दी। हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मृतक की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित जीजा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा लिखकर उसे हिरासत में ले लिया है।थाना मझोला के लाइनपार प्रकाशनगर गली नंबर-2 निवासी सुभाष चंद्र स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। परिवार में पत्नी सुधा रानी, दो बेटी ऊर्जा और पूजा और बेटा रजनीश चंद्र उर्फ रीशू थे। ऊर्जा की शादी कुंदनपुर निवासी विपिन विश्नोई से हुई थी। स्वजन के मुताबिक रजनीश मानसिक रूप से कमजोर था। शुक्रवार को रजनीश का उसके जीजा विपिन से विवाद हो गया था। इसके बाद मां सुधा सुलह कराने के लिए रजनीश के साथ जीजा के घर गई थीं। आरोप है कि जीजा विपिन ने रजनीश के साथ बैठकर शराब पी। इस दौरान फिर से दोनों में विवाद हो गया।नशे में धुत विपिन ने डंडे से रजनीश की पिटाई कर दी। रात करीब दस बजे आरोपित विपिन नशे की हालत में ही रजनीश को ससुराल जाकर छोड़ आया। थोड़ी देर बाद रजनीश की हालत बिगड़ने लगी। बहन पूजा ने बताया कि घटना के समय वह भी जीजा के घर पर ही थी। जीजा ने उसके भाई को जबरन शराब पिलाई और मारपीट की, उसके रोकने के बाद भी नहीं माने। हालत खराब हुई तो रात में ही स्वजन ने रजनीश को लाइनपार के ही निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते स्वजन रजनीश के शव को घर लेकर पहुंचे। सुबह सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसपी सागर जैन ने फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए।शनिवार दोपहर रजनीश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के हाथ और जांघों पर चोट के निशान मिले हैं। यह निशान डंडे से पीटने का है। इसके अलावा एल्कोहल की काफी मात्रा भी मिला है। हालांकि, शरीर के सभी अंग ठीकठाक मिले हैं। पोस्टमार्टम में मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इसलिए बिसरा सुरक्षित किया गया है।
» डेयरी संचालक से 1.05 लाख की लूट, तमंचा लहराते फरार हुए बदमाश
» ट्रक ने सड़क किनारे खड़े परिवार को रौंदा, मां-बेटी की मौत
» मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म
» तिरंगा यात्रा के दौरान बाइक टकराने पर मारपीट व फायरिंग
» रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठग लिए साढ़े छह लाख रुपये
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ