नई दिल्ली, । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। अकाउंट को हैक करते हुए हैकर्स ने ट्वीट किया कि Beanz आफिशियल कलेक्शन के सामने होने के मौके पर हमने अगले दो घंटों के लिए कम्यूनिटी के सभी एक्टिव NFT ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्राप खोल दिया है। इसके साथ ही हैकर्स ने एक GIF भी शेयर किया है। बता दें कि आइएमडी के ट्विटर अकाउंट के 2.5 लाख के करीब फालोवर्स हैं।मामले की अधिक जानकारी देते हुए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया कि हमारा ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हम इसे बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।वहीं, इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। इस मामले में शनिवार को साइबर क्राइम थाने में अज्ञात हैकर के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही है। हैकर के बारे में पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को लगाया गया है।शनिवार सुबह प्रदेश सरकार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पूरे मामले की जानकारी दी गई। बताया गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को शुक्रवार रात्रि 12:30 बजे असामाजिक तत्वों ने हैक करने का प्रयास किया था। उन्होंने कुछ ट्वीट पोस्ट किए थे, जिसे तुरंत रिकवर कर लिया गया थागौरतलब है कि हैकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक करने के बाद फोटो बदल दी थी। उसने सैकड़ों ट्वीट भी किए थे। हालांकि उसने कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किए। शुक्रवार देर रात हैंडल को रिकवर कर हैकर की ओर से किए गए ट्वीट हटा दिए गए।
» रिकार्ड गर्मी के सामने बिजली संयंत्रों की फूली सांस
» लान्च हुई प्रोजेक्ट 75 की छह पनडुब्बियों में से आखिरी 'वगशीर
» केंद्रीय विद्यालयों के दाखिले में अब नहीं चलेगा कोई कोटा
» अपराध के वक्त नाबालिग रहे व्यक्ति को 17 साल जेल में बिताने के बाद राहत
» सीमावर्ती क्षेत्रों में फर्जी आधार कार्ड से नेपाली बन रहे भारतवासी
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ