नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उस याचिका पर सुनवाई टाल दी जिसमें एनसीएलटी के सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष तय करने संबंधी अधिसूचना को चुनौती दी गई थी। एनसीएलटी बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की थी। जस्टिस जेके माहेश्वरी और हिमा कोहली की अवकाशकालीन पीठ ने सालिसिटर जनरल तुषार मेहता से चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिशों की दो कापी जमा करने को कहा। बेंच ने कहा, 'दो जजों को केवल एक कापी। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। अब इसकी मामले पर कल सुनवाई होगी।'इससे पहले केंद्र ने शीर्ष कोर्ट में कहा था कि चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में 20 अप्रैल को एक कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें एनसीएलटी के 23 सदस्यों के कार्यकाल से जुड़े प्रश्न पर विचार किया गया था।केंद्र की ओर से पेश हुए मेहता ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की अवकाशकालीन पीठ को बताया कि उस समिति में शामिल शीर्ष कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के सचिव को इस मुद्दे की जानकारी है। अगले एक सप्ताह या 10 दिन के भीतर इस समिति की बैठक होने की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि एनसीएलटी के एक सदस्य 20 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
» बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 13 देशों के राजदूतों के साथ की बातचीत
» सोनिया और राहुल को ईडी के समन पर कांग्रेस और भाजपा में तकरार
» सुप्रीम कोर्ट ने मौसी से लेकर दादा-दादी को सौंपी अनाथ बच्चे की कस्टडी
» एडवांस तकनीकी से दक्ष बनेगी पुलिस - अमित शाह
» राष्ट्रपति चुनाव का इसी हफ्ते हो सकता है एलान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ