यूनाइट फॉर ह्यूमैनिटी हिंदी समाचार पत्र

RNI - UPHIN/2013/55191 (साप्ताहिक)
RNI - UPHIN/2014/57987 (दैनिक)
RNI - UPBIL/2015/65021 (मासिक)

IRCTC से टिकट बुक करते समय महज 68 पैसे में लें ट्रैवल इंश्योरेंस


🗒 मंगलवार, सितंबर 11 2018
🖋 विक्रम सिंह यादव, प्रधान संपादक
IRCTC से टिकट बुक करते समय महज 68 पैसे में लें ट्रैवल इंश्योरेंस

 IRCTC से टिकट बुक करते समय अधिकांश लोग ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदना जरूरी नहीं समझते। लेकिन आपको बता दें कि हमें इंश्योरेंस कवर खरीदना चाहिए वो भी तब जब रेल दुर्घटना या आकस्मिक स्थिति के लिए 10 लाख रुपये का बीमा मिलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए दिया जाने वाला प्रीमियम महज 68 पैसे है।

आपने कभी ध्यान दिया हो तो बात दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) अबतक फ्री में और अनिवार्य रूप से ट्रैवल इंश्योरेंस दिया करती थी। यह मोबाइल ऐप या वेबसाइट से टिकट बुक करने पर मिलता था। लेकिन अब यह नियम बदल गया है।बीते एक सितंबर, 2018 से IRCTC ने ट्रैवल इंश्योरेंस के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब यह फ्री और अनिवार्य नहीं रहा है। IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन की टिकट बुक करते समय आपको ट्रैवल इंश्योरंस का ऑप्शन दिखेगा। यहां से आप चुनाव कर सकते हैं कि इंश्योरेंस लेना है या नहीं। नियम बदलने के बाद भी इसके प्रीमियम नाम मात्र 68 पैसे है।

IRCTC ट्रैवल इंश्योरेंस के फायदे

ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु और स्थायी पूर्ण अशक्तता की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। आंशिक अशक्तता की स्थिति में 7.5 लाख रुपये का बीमा मिलता है। वहीं जख्मी होने की सूरत में अस्पताल के खर्चे के लिए 2 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है। इसके तहत ट्रेन यात्रा के दौरान दुर्घटना, डकैती या अन्य हिंसक घटना भी शामिल है।कोई भी यात्री जो IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम ई-टिकट बुक करता वह इस ट्रैवल इंश्योरेंस को खरीद सकता है। IRCTC से फ्लाइट टिकट बुकिंग वेबसाइट्स भी ट्रैवल इंश्योरेंस ऑफर करती हैं लकिन वह काफी महंगा होता है। हालांकि, पांच वर्ष की कम आयु के बच्चों के लिए कोई बीमा नहीं है। साथ ही यह केवल भारत के नागरिकों के लिए वैध है।

इस तरह मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम

IRCTC ने तीन बीमा कंपनियों के साथ करार किया है- रॉयल सुंदरम जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड, श्रीराम जनरल इंश्योरेंस कंपनी और ICICI लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड। बता दें कि यात्री इंश्योरेंस पॉलिसी IRCTC से नहीं बल्कि इन तीन कंपनियों से लेते हैं। इसलिए सभी क्लेम इन बीमा कंपनियों द्वारा ही भुगतान किया जाता है।टिकट बुक और बीमा खरीदने के बाद इंश्योरर की ओर से पॉलिसी डॉक्यूमेंट को आपकी ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है। यात्रियों को संबंधित बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर नॉमिनेशन का विवरण करना होगा। ऐसा न करने की स्थिति में निपटान कानूनी वारिस के साथ किया जाएगा।

राष्ट्रीय से अन्य समाचार व लेख

» मोदी-हसीना शिखर वार्ता कल

» देश के हवाई अड्‌डों पर कम होगी CISF सुरक्षाकर्मियों की संख्या

» मुंबई दंगे में लापता 168 लोगों के वैध वारिसों को मुआवजे के ब्योरे की सुप्रीम कोर्ट ने मांगी जानकारी

» तमिलनाडु में मंदिरों को नियंत्रण में लेने के कानून पर राज्य सरकार को SC की नोटिस

» कार्यकाल के अंतिम दिन एन.वी. रमणा ने मांगी माफी

 

नवीन समाचार व लेख

» आम आदमी पार्टी यू. पी. के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने प्रेस वार्ता का कानपुर प्रेस क्लब मे आयोजन कर निकाय चुनाव मे विस्तृत जानकारी दी l

» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l

» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l

» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l

» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l