सरकार ड्रग प्राइसिंग कंट्रोल ऑर्डर (डीपीसीओ) में कुछ बड़े बदलाव लाने की तैयारी में है। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने गुरुवार को कहा कि इन बदलावों के साथ-साथ सरकार 'नमोकेयर' को देशभर में अमल में लाने के लिए नई फार्मा नीति भी लाएगी। वे बेंगलुरु में 'इंडिया फार्मा एंड मेडिकल डिवाइस कॉन्क्लेव' में एक सत्र को संबोधित कर रहे थे।
कुमार ने कहा, 'मैं इतना सुनिश्चित करना चाहूंगा कि हम डीपीसीओ में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं। हमें डीपीसीओ में बदलाव की और नई फार्मा नीति लाने की सख्त जरूरत है।' उन्होंने यह भी कहा कि देश के 10 करोड़ परिवारों की नमोकेयर के जरिए सेवा करने के लिए एक अलग एकीकृत और समर्पित फार्मा व स्वास्थ्य उपकरण मंत्रालय की जरूरत होगी।
मंत्री का कहना था कि नई फार्मा नीति को लागू कराने के लिए कोई नई डीपीसीओ फिलहाल अस्तित्व में नहीं है। इसलिए हमें डीपीसीओ में बड़े बदालावों की जरूरत है और अगर ऐसा नहीं हुआ, तो नमोकेयर को जमीन पर उतार पाना काफी कठिन होगा।
» कार्यों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं सीएचसी प्रभारी राल
» राधिका अपना घर से युवती को ले गए परिजन
» बरेली के कोटक महिंद्रा बैंक में सामने आया 1.32 करोड़ का फर्जीवाड़ा
» बस्ती जनपद मे पेड़ से टकराई बारातियों से भरी पिकअप, तीन की मौत
» बहराइच में बेटे के प्रेम प्रसंग में बाप की हत्या
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ