पीलीभीत, । 12.60 लाख की लाटरी का लालच देकर ठगों ने दंपती से एक लाख 18 हजार रुपये ठग लिये। ठगों ने दंपती से अलग-अलग बैंक खातों में रकम जमा करा ली गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। जिसके बाद कोतवाली में मोबाइल नंबर के आधार पर आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।शहर के निरंजनकुंज कालोनी निवासी रविकांत त्रिपाठी ने पुलिस पुलिस अधीक्षक से को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके मोबाइल एक फोन आया। फोन करने बाले ने बताया कि उसकी 12.60 लाख रुपये की लाटरी लगी है। लाटरी के रुपये पाने के लिए उसे फीस के रुपये जमा करने पड़ेंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने तीस मई को 3500 रुपये एक खाते में जमा करा दिए। रुपये जमा करने के बाद भी उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया और खाता नंबर देते हुए रुपये जमा करने के लिए कहा गया। उसने कई बार में 1 लाख 18 हजार नौ सौ रुपये अलग-अलग खातों में जमा करा लिए। पीड़ित ने बताया कि रुपये जमा कराने के बाद भी उसके मोबाइल पर फोन आना बंद नहीं हुए और खाते में लाटरी की रकम भी नहीं आई तो उसके ठगे जाने का आभास हुआ। कोतवाल हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि तीन मोबाइल नंबरों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
» आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते छह गिरफ्तार
» फिल्म में काम दिलाने के नाम पर 3.26 लाख की ठगी
» नकाबपोश बाइक सवारों ने 65 रुपये के नाेटाें से भरा थैला लेकर चंपत
» किसान के खाते से 6.60 लाख उड़ाने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार
» एटीएम सहित कई दुकानों के ताले चटकाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ