पीलीभीत, : पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कलां में बहनोई के घर आई महिला से पति द्वारा बच्चों को ले जाने की कोशिश करने पर गोली चल गई। गोली लगने से महिला का चचेरा देवर घायल हो गया। आनन फानन में बच्चों को लेकर पति भाग गया। पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मझोला से दो किमी. दूर भिंडारा रोड पर रहने वाले प्रदीप सिंह ने सात साल पहले खटीमा निवासी अफसाना से विवाह किया था। महिला के तीन साल और पांच साल के दो बच्चे हैं। चार दिन पहले पति से विवाद के बाद अफसाना शेरपुरकलां निवासी अपने बहनोई जकरुद्दीन उर्फ मियां के घर बच्चों को लेकर आ गई।इसकी जानकारी पर पति प्रदीप सिंह अपने दो चचेरे भाइयों के साथ बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे जकरूद्दीन के घर पहुंच गया और पत्नी को साथ चलने की बात कहने लगा। पत्नी ने बड़ी बहन के आने के बाद साथ चलने के बात कहीं। इस पर प्रदीप दोनों बच्चों को लेकर जाने लगा।महिला ने बच्चों को रोकने की कोशिश की जिस पर प्रदीप सिंह ने तमंचा निकाल लिया। छीना झपटी के दौरान तमंचे से फायर हुआ जो प्रदीप के साथ आए उसके चचेरे भाई अभिजीत के पैर में लगा। इससे युवक घायल हो गया। गोली चलने से खलबली मच गई।प्रदीप बच्चों और घायल को गाड़ी में बैठा कर भाग निकला। मामले की सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली अशोक पाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम रात में ही मौके पर पहुंच कर पड़ताल की।सीओ ने बताया कि परिवारिक विवाद में महिला अपने बहनोई के घर आ गई थी। बच्चों को ले जाने के दौरान गोली चलने से युवक घायल हुआ है। रात में ही तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
» फंदे पर लटका मिला युवती का शव
» सात लाख रुपये के लिए जहरीला दूध पिलाकर कर दी थी पांच लोगों की हत्या
» युवती ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने से जहरीला पदार्थ खा लिया
» 12.60 लाख की लाटरी का लालच देकर 1.18 लाख ठगे
» आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते छह गिरफ्तार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ