पीलीभीत, : भाई बहन के स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन से पहले तराई के जिले में एक भाई ने अपनी बहन की बेरहमी से हत्या करके उसका शव फंदे से लटका दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया। मृतका की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरिया पकड़िया गांव में स्वर्गीय राममुरारी गुप्ता की बेटी शिखा गुप्ता का शव मकान के अंदर बने कमरे में छत के कुंदे में रस्सी से बने फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका पाया गया। सोमवार को सुबह जब उसकी मां विमला देवी ने शव लटका देखा तो सन्न रह गई। घटना की सूचना दियोरिया कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच सीओ प्रशांत सिंह भी वहां पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ही मृतका के स्वजन से जानकारी ली। युवती के शव को फंदे से उतरवाकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। युवती की मां विमला देवी ने पुलिस को बताया कि रविवार को शाम बेटी छत पर खड़ी थी। बेटी को देखकर गांव के एक व्यक्ति ने बड़े बेटे अनिल कुमार से कह दिया कि उसकी बहन इतनी बड़ी हो गई। उसकी शादी क्यों नहीं कर रहा। इसके बाद अनिल घर में आया तो बेटी के साथ मारपीट करने लगा। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया।बीसलपुर के सीओ प्रशांत सिंह का कहना है कि मृतका की मां ने जो तहरीर दी है, उसमें अपने बड़े बेटे पर पुत्री की हत्या कर देने का स्पष्ट आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा लिखा गया है। साथ ही आरोपित को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
» बहनोई के घर बच्चों को लेने पहुंचे पति से विवाद में चल गई गोली
» सात लाख रुपये के लिए जहरीला दूध पिलाकर कर दी थी पांच लोगों की हत्या
» युवती ने आरोपियों पर कार्रवाई न होने से जहरीला पदार्थ खा लिया
» 12.60 लाख की लाटरी का लालच देकर 1.18 लाख ठगे
» आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते छह गिरफ्तार
» श्यामनगर मे रोड के गड्ढों से परेशान लोगों ने जताया गुस्सा किया प्रदर्शन l
» कानपुर देहात मे होली मिलन समारोह के आयोजन मे भारी संख्या मे लोग हुए एक दूसरे दूर किये गिले शिकवे l
» भूमाफिया व दबंगो से परेशान पिता पुत्र ने प्रेस क्लब मे प्रेस वार्ता कर लगाई सुरक्षा की गोहार l
» प्रयागराज मे आज भरस्टाचार के प्रधान संपादक ने पत्रकारों की सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर बैठक की l
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ