मां की डांट से क्षुब्ध पीलीभीत की रहने वाली 11वीं की छात्रा ने जान देने की कोशिश की। उधर से गुजर रहे दो युवकों ने किशोरी को नदी में छलांग लगाने से पहले रोक लिया। सूचना पर जहानाबाद पुलिस पहुंची और किशोरी को साथ में थाने ले आई। देर शाम छात्रा के मां-पिता पहुंचे तो हिदायत देते हुए उसे सुपुर्द कर दिया।
जहानाबाद क्षेत्र के नवादा श्यामपुर गांव निवासी व्यक्ति की 17 वर्षीया पुत्री 11वीं की छात्रा है। मां ने गुरुवार शाम किसी बात को लेकर उसे डांट दिया। मां का डांटना उसे इस कदर नागवार गुजरा कि अपनी जान देने की ठान ली। घर में बगैर किसी को बताए पैदल ही अफसरिया पुल पर आ पहुंची। वहां लोगों को मौजूद देख बहुत देर तक इधर-उधर टहलती रही।
कुछ देर बाद चहल पहल कम हुई तो दोनों चप्पल नदी में फेंकने के बाद छलांग लगाने की सोची। संयोगवश उधर से गुजर रहे दो युवकों की नजर किशोरी पर पड़ गई और उसके आत्मघाती इरादे भाप लिए। जिस पर दोनों ने किशोरी को बचा लिया। जहानाबाद इंस्पेक्टर रवींद्र वर्मा ने बताया कि किशोरी के मां-पिता आए हैं। मां की नाराजगी में किशोरी जान देने पुल पर पहुंच गई थी।
» पीलीभीत में बाघ ने दो लोगों को बनाया निवाला, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
» पीलीभीत में कालाबाजारी कर रहे दुकानदार ने पुलिस टीम पर बोला हमला, एसओ व सिपाही घायल
» अखिलेश यादव ने कहा- बड़े दलों से नहीं, अब छोटे दलों से करेंगे गठबंधन
» कानपुर देहात में हाथों में मेहंदी सजाए बैठी रही दुल्हन, नहीं आई बारात तो उठाया आत्मघाती कदम
» यूपी बाल विकास व पुष्टाहार विभाग कर्मचारियों ने निदेशक के आदेश को हाई कोर्ट में दी चुनौती
» सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दूसरी लिस्ट जारी, 36590 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित
» बांदा में पकड़ा गया गिरोह जो केरल और पंजाब में बेचता था सूअर के मांस का अचार
» हमीरपुर में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ने राइफल से खुद को गोली मारकर दी जान
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ