उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पूरनपुर कोतवाली इलाके का है, जहां तमंचे की नोक पर युवती से दुष्कर्म करने की बात सामने आई है. इतना ही नहीं रेप का विरोध करने पर आरोपी युवक ने पीड़िता के भाई की गाला दबाकर ह्त्या करने का भी प्रयास किया. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली इलाके के सिरसा गांव निवासी एक युवती का आरोप है कि गांव के ही एक युवक आदेश कुमार ने सोमवार रात दीवार फांदकर उसके घर में घुस गया. उसके बाद तमंचे की नोक पर जबरन दुष्कर्म किया. युवती ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसको जान से मारने की धमकी दी. इस बीच शोर सुनकर मौके पर पहुंचे भाई संजीव कुमार ने भी जब विरोध किया तो उसके गले में फंदा डालकर उसे भी मारने का प्रयास किया.
इसके बाद युवती ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस से शिकायत की. जब आरोपियों को पुलिस से शिकायत की खबर मिली तो उन्होंने रास्ते में ही परिवार पर हमला कर दिया. पीड़िता के भाई को बुरी तरह से पीटा गया. फिलहाल पीड़िता के भाई की स्थिति गंभीर है और वह जिला अस्पताल में एडमिट है.
तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार में से एक आरोपी युवक अरेस्ट कर लिया है. पुलिस रेप, हत्या का प्रयास और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी अनुराग दर्शन ने बताय कि आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया गया है. इस प्रकरण की जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाई की जाएगी.
» आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते छह गिरफ्तार
» फिल्म में काम दिलाने के नाम पर 3.26 लाख की ठगी
» नकाबपोश बाइक सवारों ने 65 रुपये के नाेटाें से भरा थैला लेकर चंपत
» किसान के खाते से 6.60 लाख उड़ाने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार
» एटीएम सहित कई दुकानों के ताले चटकाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ