नगर कोतवाली इलाके में एक दलित छात्रा के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. आरोपी युवक जिला शाहजहांपुर का रहने वाला है और उसने दुष्कर्म के बाद अश्लील फोटो रख लिए. पता चला है कि इसके बाद आरोपी युवक अश्लील फोटो दिखाकर लगातार छात्रा को ब्लैकमेल करता था. प्रताड़ित छात्रा के जानकारी देने के बाद परिजन उसको लेकर पुलिस के पास पहुंचे, मगर उनकी गुहार भी अनसुनी कर दी गई.
इसके बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई. मामले में तत्काल पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया, वहीं जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है.दरअसल पूरा मामला पीलीभीत के नगर कोतवाली इलाके के आईटीआई का जहां उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र निवासी एक दलित छात्रा पीलीभीत के नगर कोतवाली क्षेत्र के राजकीय औधोगिक संस्थान से आईटीआई के लिए रोज आती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात जिला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज निवासी युवक कौशल से हुई. आरोपी कौशल आईटीआई करने के लिए शहर के ही एक किराये के मकान में रहता था. आरोप है कि उसने धीरे-धीरे दलित छात्रा को अपने प्रेमजाल में फंसा कर एक दिन छात्रा को अपने कमरे पर ले गया और उसको नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी अवस्था मे उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान उसके अश्लील फोटो खींच लिये. आरोपी युवक ने अश्लील फोटो दिखाकर दलित छात्रा को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया.यही नहीं पीड़िता के पिता को फोन कर 60 हजार रूपये की मांग कर दी. मांग पूरी न होने पर आरोपी युवक ने दलित छात्रा के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिये. अश्लील फोटो वायरल होने के बाद पीड़िता का घर से आईटीआई आना दुश्वार हो गया. पीड़ित दलित छात्रा जब मामले की तहरीर लेकर थाना सुनगढ़ी व सदर कोतवाली पहुंची तो पुलिस ने उनकी एक न सुनी. पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. वही पीड़िता को मेडिकल भी कराया जा चुका है.
» आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाते छह गिरफ्तार
» फिल्म में काम दिलाने के नाम पर 3.26 लाख की ठगी
» नकाबपोश बाइक सवारों ने 65 रुपये के नाेटाें से भरा थैला लेकर चंपत
» किसान के खाते से 6.60 लाख उड़ाने वाले शातिर चाेर गिरफ्तार
» एटीएम सहित कई दुकानों के ताले चटकाने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ