प्रतापगढ़ , । पाइप लेने जा रहा ट्रक प्रतापगढ़ जनपद में रानीगंज के खाखापुर गांव के पास बुधवार दोपहर नीचे तक लटके हाईटेंशन तार टकरा गया। ट्रक में करंट उतर आया। ट्रक में मौजूद ड्राइवर 48 वर्षीय अब्दुल की मौत हो गई। वह सुल्तानपुर जनपद में इटकौली गोसाइगंज का रहने वाला था। राहगीरों ने ट्रक से तार सटा देखा तो बिजली विभाग और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने ड्राइवर के घरवालों और ट्रांसपोर्टर को सूचना दी।
© Unite For Humanity
साहसी, निर्भीक, सदैव सच के साथ